बच्चन परिवार के दामाद बने कुणाल कपूर

फिल्म लव, शव ते चिकन खुराना में चिकन रेसिपी ढूंढने में लगे अभिनेता कुणाल कपूर को प्यार की रेसिपी मिल गई है।

उन्होंने कुछ दिन पहले जाने-माने बच्चन परिवार की बेटी और अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से प्राइवेट सेरेमनी में ब्याह रचा लिया है।
और अब शादी की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है।

सोशलनेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े के करीबी मित्र ने यह फोटो अपलोड की है। शादी सेशेल्स के आइसलैंड में सोमवार
को यानी 9 फरवरी को हुई। समारोह में दोनों परिवारों के अलावा खास दोस्त ही मौजूद थे।

See Also:  First poster of Shah Rukh Khan’s ‘Happy New Year’ released

Kunal kapoor Naina

रंग दे बसंती में निभाए उनके रोल के लिए पहचाने जाने वाले कुणाल और नैना का रिश्ता दो साल पुराना है। उन्होंने जैसे चकाचैंध से दूर
गुपचुप तरीके से शादी की है, बिलकुल वैसे ही पिछले दिनों सगाई भी की थी।

इसके बाद उन्हें कई मौकों पर साथ देखा भी गया था। पर अपने रिश्ते पर उनकी ओर से कभी कोई चर्चा नहीं की गई।

Aishwarya Rai with Aaradhya

कुणाल कपूर जहां अभिनेता और माॅडल हैं, वहीं नैना इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। वह कुछ समय पहले ही लंदन से मुम्बई शिफ्ट हुई हैं। वह
अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की सबसे छोटी बेटी हैं।

See Also:  'The Young and the Restless' Spoilers: Sharon's Life in Extreme Danger

Aishwarya Rai with Aaradhya

अजिताभ के चार बच्चे बेटा भीम वह बेटियां नम्रता, नीलिमा और नैना हैं। कुणाल और नैना की मुलाकात उनकी कजिन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कराई थी। नवदम्पत्ति जल्द ही भारत लौट कर दिल्ली में एक ग्रेंड रिसेप्शन आयोजित करेगा।

कुणाल को पहला मौका मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन ने दिया था। उनके द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म मीनाक्षी में कुणाल ने
तब्बू के साथ अभिनय कौशल दिखाया था।

See Also:  Aryan Khan arrest: Who are Munmun Dhamecha and Arbaaz Seth Merchantt

Aishwarya Rai hot

About S Ranjita 486 Articles
Ranjita is a seasoned writer on a variety of topics. She has been writing for 8 years now on various international publications. Entertainment and current news topics are her favorite. She can be reached at Ranjita@panasiabiz.com