बच्चन परिवार के दामाद बने कुणाल कपूर

फिल्म लव, शव ते चिकन खुराना में चिकन रेसिपी ढूंढने में लगे अभिनेता कुणाल कपूर को प्यार की रेसिपी मिल गई है।

उन्होंने कुछ दिन पहले जाने-माने बच्चन परिवार की बेटी और अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से प्राइवेट सेरेमनी में ब्याह रचा लिया है।
और अब शादी की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है।

सोशलनेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर नवविवाहित जोड़े के करीबी मित्र ने यह फोटो अपलोड की है। शादी सेशेल्स के आइसलैंड में सोमवार
को यानी 9 फरवरी को हुई। समारोह में दोनों परिवारों के अलावा खास दोस्त ही मौजूद थे।

Kunal kapoor Naina

रंग दे बसंती में निभाए उनके रोल के लिए पहचाने जाने वाले कुणाल और नैना का रिश्ता दो साल पुराना है। उन्होंने जैसे चकाचैंध से दूर
गुपचुप तरीके से शादी की है, बिलकुल वैसे ही पिछले दिनों सगाई भी की थी।

Also Read  'Thank God' Trailer: Ajay Devgn, Sidharth Malhotra, Rakul starrer is full comedy

इसके बाद उन्हें कई मौकों पर साथ देखा भी गया था। पर अपने रिश्ते पर उनकी ओर से कभी कोई चर्चा नहीं की गई।

Aishwarya Rai with Aaradhya

कुणाल कपूर जहां अभिनेता और माॅडल हैं, वहीं नैना इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। वह कुछ समय पहले ही लंदन से मुम्बई शिफ्ट हुई हैं। वह
अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की सबसे छोटी बेटी हैं।

Aishwarya Rai with Aaradhya

अजिताभ के चार बच्चे बेटा भीम वह बेटियां नम्रता, नीलिमा और नैना हैं। कुणाल और नैना की मुलाकात उनकी कजिन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कराई थी। नवदम्पत्ति जल्द ही भारत लौट कर दिल्ली में एक ग्रेंड रिसेप्शन आयोजित करेगा।

Also Read  Han So Hee to Feature Fan Art Live at Jakarta Fanmeeting—One Artist to Join Her On Stage

कुणाल को पहला मौका मशहूर पेंटर मकबूल फिदा हुसैन ने दिया था। उनके द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म मीनाक्षी में कुणाल ने
तब्बू के साथ अभिनय कौशल दिखाया था।

Aishwarya Rai hot

Catch more celebrity scoops, TV drama, and movie updates in our Entertainment section.

From red carpets to streaming originals, PanAsiaBiz keeps you in the loop.

ranjita shalgar
About S Ranjita 596 Articles
Ranjita is a seasoned writer on a variety of topics. She has been writing for 8 years now on various international publications. Entertainment and current news topics are her favorite. She can be reached at Ranjita@panasiabiz.com