इंटरनेट डाॅट ओआरजी के साथ फ्री में घूमिए आॅनलाइन दुनिया

इंटरनेट की उपयोगिता समझते हुए रिलायंस कम्यूनिकेशन्स और फेसबुक ने मिलकर फ्री इंटरनेट की सुविधा शुरू की है। खासतौर पर
विकासशील देशों के लिए शुरू की गई इस सुविधा को पदजमतदमजण्वतह के नाम से शुरू किया गया है। फेसबुक के फाउंडर मार्क
जुकरबर्ग ने अपने इस अभियान को फोन तक सीमित रखा है।

फोन पर रिलायंस की सेवाएं लेने वाले यूजर्स internet.org का इस्तेमाल फ्री इंटरनेट सेवाओं के लिए कर पाएंगे।

इस सेवा के साथ यूजर 33 चुनिंदा वेबसाइट्स पर सर्फिंग कर पाएंगे। इसमें जानकारी देने वाली व शिक्षा से जुड़ी वेबसाइट शामिल की
गई हैं। इसमें बीबीसी न्यूज, आईबीएन लाइव, टाइम्स आॅफ इंडिया के साथ शिक्षा से जु़ड़ी सेवाएं जैसे विकीपीडिया, टांसलेटर, विकी
हाउ, स्पोट्र्स वेबसाइट्स, स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी सेवाएं जैसे बेबी सेंटर और आईलर्न आदि शामिल हैं।

Facebook intenet india

रिलायंस कम्यूनिकेशन प्रतिनिधि ने बताया कि रिलायंस सिम वाले फोन में यह सेवा पाने के लिए internet.org पर लाॅगइन किया
जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1800 300 25353 पर फोन करके भी फ्री इंटरनेट की सेवा फोन पर शुरू की जा सकती है।

See Also:  Watch video of Jules Bianchi’s Japanese Grand Prix crash

पदजमतदमजण्वतह फीचर फोन पर मोबाइल वेबसाइट के तौर पर काम करेगी। वहीं एंडाॅयड फोन के लिए internet.org app
डाउनलोड किया जा सकता है।

internet.org लाॅगइन करने पर इसमें दो टैब मिलेंगे जिनमें से एक होगा फ्री सर्विसेज तो दूसरा
रिलायंस। फ्री सर्विसेज पर क्लिक करते ही 33 कंटेंट पार्टनर्स यानी वेबसाइट्स की सेवाएं ली जा सकेंगी। इसके साथ यह सुविधा अंग्रेजी,
हिंदी, तमिल, मलयालम, गुजराती और मराठी जैसी भाषाओं में मौजूद है, जो भाषा की बाधा को भी खत्म करती है। आगे जाकर इसमें
कुछ और भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।

रोचक बात यह है कि इस सेवा के लिए केवल फेसबुक मैसेंजर और फेसबुक एप्लीकेशन का हल्का वर्जन ही शुरू किया गया है। इसमें
कोई और सोशल नेटवर्किग वेबसाइट नहीं है।

यह इसकी कमी भी है क्योंकि इसमें वाट्स एप जैसी मैसेजिंग सर्विस भी नहीं चुनी गई है।
इसके साथ आप मैसेज पढ़ सकते हैं, लिख सकते हैं, लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं पर फोटो अपलोड करना जरा कठिन है।

See Also:  Pokemon Go stops working in some parts of India

फोटो दिख भी रही हैं तो ब्लर। इसके लिए आपको 9 रुपए प्रतिदिन या 15 रुपए प्रति 15 दिन का डाटा कनेक्शन प्लान लेना होगा।
इस सेवा के फ्री सर्विस टैब के अलावा मिलने वाले रिलायंस टैब में कई डाटा प्लान में से आपको एक चुनना होगा। जैसे 2जी पैक है
जिसमें एक जीबी 2 जी डाटा 9 रुपए प्रतिदन के हिसाब से मिलेगा और ट्विटर, फेसबुक के साथ वाॅट्स एप फ्री होगा। वहीं फेसबुक
वाॅट्स एप पैक 15 दिन के लिए 15 रुपए में मौजूद है।

internet.org app फिलहाल एंडाॅयड फोन पर ही मौजूद हैं। इसलिए बाकी सभी फोन यूजर्स को www.internet.org वेबसाइट के
माध्यम से ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा।

इस सुविधा को स्मार्टफोन पर लोड करना कठिन नहीं है पर फीचर फोन पर यह थोड़ा कठिन है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं
मगर दो साल पुराने फीचर फोन पर जो डेमो दिया गया, उसमें टेक्ट पेज डाउनलोड होने में पूरा एक मिनट लग गया। फिलहाल यह
सर्विस मुम्बई के रिलायंस यूजर्स के लिए शुरू कर दी गई है।

See Also:  Around 33,000 households in Bengaluru does not have power supply

वहीं इसे पूरे महाराष्ट, केरल और गुजरात में रात से शुरू कर दिया जाएगा। आने वाले समय में इसकी शुरुआत दूसरे राज्यों में भी होगी।
सिर्फ बिंग सर्च इंजन की सुविधा देने वाली इस सुविधा के लिए फेसबुक ने आंध्रा प्रदेश सरकार के साथ भी हाथ मिलाया है।

About Apoorva Murarka 77 Articles
Apoorva Murarka is a seasoned entertainment writer with a flair for capturing the magic of showbiz. Her passion lies in exploring the glitz, glamour, and behind-the-scenes drama that make the entertainment industry come alive. Whether it’s dissecting the latest blockbuster film, interviewing A-list celebrities, or analyzing music trends, Apoorva’s writing resonates with readers worldwide.