तीन जिंदगियों की रोमांचित करने वाली कहानी अनेगन

Tamil movie ‘अनेगन’ का सीधा मतलब भगवान के अलग-अलग अवतारों से है। केवी आनन्द के निर्देशक में बनी यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है।

बाॅलीवुड की इशक फिल्म में डेब्यू कर चुकी अमायरा और जानेमाने अभिनेता धनुष के साथ कार्थिक मुत्थुरमन फिल्म में लीड रोल निभा
रहे हैं।

कहानी की बात करें तो कार्थिक मुत्थुरमन ने धनुष के लव गुरू का किरदार निभाया है। धनुष ने खुशमिजाज और प्राइवेट कम्पनी में
काम करने अश्विन का अभिनय किया है।

Anegan tamil mvoie

अमायरा उनके कलीग के रोल में हंै जो उनसे प्यार करने लगती है। अश्विन को लगता है, इतनी सुंदर लड़की उन्हें प्यार नहीं कर सकती इसलिए वो इस प्यार को सीरियसली नहीं लेते हैं।

कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है, जब अमायरा को अहसास होता है कि अश्विन से उसका रिश्ता सिर्फ इस जिंदगी का नहीं है, बल्कि वो तो पिछली तीन जिंदगियों से उसका प्रेमी है।

See Also:  Ariana Grande got 'Wicked' and started dating the co-star Ethan

पर कुछ ऐसा होता है जो उन दोनों को अलग होने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में दोनों की पुरानी जिंदगियों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।

पर अभी की जिंदगी में क्या होता है, यह भी बहुत रोमांचित करने वाला है। फिल्म में खूबसूरत लोकेशन, धनुष, अमायरा दस्तूर और बाकी सभी किरदारों का दमदार अभिनय कमाल का है।

इसके अलावा आशीष विद्यार्थी, जगन और अतुल कुलकर्णी ने भी कमाल का अभिनय किया है।

फिल्म में सिनेमेटोग्राफी ओम प्रकाश, एडीटिंग अंथनी, एक्शन  कुणाल तो डायलाॅग में शुभा ने अपना हुनर दिखाया है। फिल्म को पुड्डुचेरी, वियतनाम, कम्बोडिया और बोलीविया में फिल्माया गया है।

Avatar photo
About Nitish shaw 238 Articles
An aspiring novelist and a random blogger, Nitish is also a porky-mouthed banter specialist when it comes to football (soccer), films, TV Series, History and socio-economic issues. He travels, indulges in music and plays outdoor sports to get his creative juices flowing. “There’s the scarlet thread of murder running through the colorless skein of life, and our duty is to unravel it, and isolate it, and expose every inch of it.”- Quote this, and you will be his favorite person for at least as long as the two of you can hold up the conversation.