सीक्वल किंग बने दबंग सलमान

सलमान 50 की उम्र के करीब पहुंच चुके हैं। पर उनके चाहने वालों की शुभकामनाएं हैं कि उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है।
बल्कि उनका स्टारडम मानो बढ़ता ही चला जा रहा है।

इसी स्टारडम में एक और खास बात उनके कॅरिअर से जुड़ गई है, वो है फिल्मों
के सीक्वल। आने वाले समय में वह अपनी ही चार फिल्मों के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इसलिए आगे चलकर उन्हें सीक्वल
किंग कहना गलत नहीं होगा।

वैसे सलमान के कॅरिअर में सीक्वल की शुरुआत दबंग 2 से हुई थी, जिसे आगे बढ़ाएंगी चार और फिल्में। दबंग 3, किक 2, नो इंटी में
इंटी और बाॅडीगार्ड 2।

Salman Katrina (12)

दबंग 3 के बारे में फिल्म के प्रड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज खान कहते हैं कि दबंग की अनअपेक्षित सफलता को देखते हुए हमने
इसे फ्रेंच्वाइजी के तौर पर पेश करने का मन बना लिया था।

अभी हमारे पास कोई बेहतरीन स्क्रिप्ट नहीं है पर आने वाले समय में
अच्छी स्क्रिप्ट हाथ लगते ही हम इस पर काम शुरू कर देंगे। भाई के डेट्स के बारे में भी सोचना होगा पर हां, फिल्म दबंग 3 बनेगी जरूर।

See Also:  Netflix launches new teaser for 'Murder Mubarak', Pankaj Tripathi on the hunt

बाॅडगार्ड 2 इस फिल्म के बारे में सलमान की बहन के पति और प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री कहते हैं, हम बाॅडीगार्ड का सीक्वल प्लान कर
रहे हैं। सफल फिल्मों के सीक्वल दमदार होते हैं।

बाॅडीगार्ड में सलमान का किरदार लवली सिंह बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म का सीक्वल तो बनाना ही पड़ेगा। बाॅडीगार्ड 2 में जरूर एक फ्रेश स्टोरी होगी पर हां, लवली सिंह के किरदार की मासूमियत वही होगी।

पर दिक्कत सिर्फ सलमान के पास समय की है। वह अभी ही इतनी फिल्मों से जुड़े है कि बाॅडीगार्ड 2 के लिए वो कब फ्री होंगे, कह नहीं
सकते।

नो इंटी में इंटी नो इंटी का सीक्वल बहुत पहले प्लान कर लिया गया था। सलमान की व्यस्तता को देखते हुए इसे शुरू नहीं किया जा सका। पर हां, आने वाले समय में यह निश्चित तौर पर बनाइ जाएगी, कहते हैं फिल्म के प्रड्यूसर बोनी कपूर। सूत्रों की मानें तो सलमान पहले
प्रेमरतन धन पायो और फिर बजरंगी भाईजान पूरी करेंगे, फिर वो नो इंटी में इंटी के लिए काम शुरू करेंगें।

See Also:  KISS Takes a Bow: The End of the Road World Tour Wraps Up at Madison Square Garden

सलमान ने खुद भी कहा था कि वह फिलहाल सूरज बड़जात्या और कबीर खान की फिल्में कर रहे हैं। इसके बाद वह नो इंटी में इंटी, यशराज फिल्म्स की सुलतान और फिर महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म के साथ करन जौहर की शुद्धि के लिए काम करेंगे।

किक 2 फिल्म किक 200 करोड़ के निशान को पार कर गई थी। फिल्म में सलमान के डेविल अवतार को सबने खूब पसंद किया था। थियेटर में फिल्म रिलीज से पहले ही इसके सीक्वल पर चर्चा भी होने लगी थी।

एक इंटरव्यू में साजिद नडियाडवाला ने इस बात पर सहमति भी जताई है और कहा है कि किक 2 और भी खास होगी क्योंकि सलमान ने खुद इसकी स्क्रिप्ट लिखने के बारे में सोचा है।

सलमान के पास स्टोरी आइडिया है जो साजिद को काफी पसंद भी आया है। दोनों ने ही फिल्म को स्पेशल टिटमेंट देने के बारे में सोचा है। पर हां, नई कहानी में भावनात्मक एंगल ज्यादा होंगे। साजिद ने ‘यार न मिले’ गाने के सफल होने के बाद ही डेविल नाम के टाइटल को रजिस्टर भी कर लिया था।

ranjita shalgar
About S Ranjita 474 Articles
Ranjita is a seasoned writer on a variety of topics. She has been writing for 8 years now on various international publications. Entertainment and current news topics are her favorite. She can be reached at [email protected]